उतराखंडपुलिस डायरी
विकेंद्र कुमार बने रानीपोखरी थानाध्यक्ष
ऋषिकेश। जाखन चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार को एसएसपी अजय सिंह ने रानीपोखरी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले वह लालतप्पड़ चौकी, मुनिकीरेती थाना के कैलाश गेट चौकी प्रभारी भी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके है। विकेंद्र कुमार तेज तर्रार उपनिरीक्षकों में आते हैं। वहीं, विकेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना होगा। इसके अलावा अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थों की सप्लाई पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।