ऋषिकेश।लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि की ओर से निर्धन दो छात्रों और एक छात्रा को शिक्षा में मदद के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा संस्था की ओर से छात्रों को किताबें और फीस की मदद की गई है। क्लब की ओर से आर्थिक मदद की गई है। क्लब भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करता रहेगा। इस मौके पर क्लब सचिव राजीव खुराना, प्रोफेसर गुलशन ढिंगड़ा, राजेंद्र गुरेजा,अमित गोयल मौजूद रहे।