
ऋषिकेश : ऋषिकेश नगर निगम के निर्वतमान पार्षद शिवकुमार गौतम की शिकायत पर एमडीडीए ने अवैध रूप से निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया है।
मामले में पार्षद ने शिकायत की थी कि वीरभद्र मार्ग गली नंबर 4 में विभिन्न प्रकार के अवैध निर्माण बहुमंजिला इमारतें 8 से 10 फुट की चौड़ी सड़क पर खड़ी हो रही है जो कि नियम विरुद्ध है इस जगह पर जो निर्माण हो रहा है वह सभी व्यवसायिक होटल के लिए हो रहा है और जितने भी निर्माण हुए हैं उन सब में होटल ही चल रहे हैं। शिकायती पत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा भी पहले भी कई बार ऐसे अवैध निर्माण की शिकायतें की गई लेकिन विभाग रसूखदारों के कारण बौना बना हुआ है शिवकुमार गौतम के द्वारा शिकायती पत्र में बताया गया कि बहु मंजिला इमारतें लगातार बन रही है जो कि नियमों को ताक पर रख कर किया जा रहा है शिकायत करने के बाद भी स्थानीय निवासी मूकदर्शक बने हुए हैं क्योंकि कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिली भगत रहती है शिवकुमार गौतम ने कहा कि ऐसे निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिसके बाद एमडीडीए के अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीज करने के आदेश दिए हैं।