
देहरादून । ऋषिकेश के जाने माने एक बिल्डर के अवैध 15 बीघा प्लाटिंग पर मसूरी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की है इस दौरान प्राधिकरण की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही प्राधिकरण के अनुसार मनजीत जौहर की बंगी पुलिया बालावाला देहरादून में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग थी जांच में यह पाए जाने पर प्राधिकरण की ओर से अभी प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है।