उतराखंडहादसा

बोल्डर -मलबे की चपेट में आने से तीन की मौत,पांच गंभीर,हालत चिंता जनक

रूद्रप्रयाग। रविवार सुबह गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर यात्रियों पर  गिर पड़े। इस हादसे में तीन यात्रियों की जान चली गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं। जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं। यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। इस हादसे में तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें दो यात्री महाराष्ट्र और एक रुद्रप्रयाग का रहने वाला ह। यह सभी लोग केदारनाथ धाम की ओर जा रहे थे। वहीं, कुछ घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां पर प्रशासन ने दोनों छोरों से सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया है। ऐसे में देखकर ही आवाजाही करवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!