उतराखंडपुलिस डायरी

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी पर जहर देने का आरोप

सितारगंज। सिडकुल में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।. मृतक के भाई  ने अपने मृतक भाई की पत्नी पर मौत मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए सितारगंज कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतक देवानंद खटीमा के सीमांत गांव सिसैया गांव का निवासी था। मृतक अपनी पत्नी के साथ सितारगंज सिडकुल इलाके में रहता था। जहां पर युवक देवानंद की संदिग्ध मौत उपरांत उसके परिजनों ने मृतक की पत्नी व मकान मालिक के खिलाफ जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
खटीमा के सिसैया गांव निवासी निवासी देवानंद सिडकुल सितारगंज की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह पत्नी संग किराए के मकान में रहता था। जहां से प्राप्त सूचना पर जब परिजन उसके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो युवक बेहोशी की हालत में पाया गया। परिजन बेहोश युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल सितारगंज ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने सितारगंज थाने में तहरीर देकर देवानंद की पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। इधर पोस्टमार्टम के बाद देवानंद के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर मनी पूनियानी उपजिला चिकित्सालय खटीमा ने बताया कि पीएम में कुछ भी स्पष्ट फिलहाल नहीं हो पाया है। बिसरा जांच के बाद ही मौत के असली कारण का पता लग सकेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!