उतराखंडपुलिस डायरी
9 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस ने 9 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर लगाया अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने ऋषिकेश के आईएसबीटी क्षेत्र के डग वाली रोड से दो युवकों को पास से 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार व राहुल दोनों निवासी मोकस पूरी गोलबड़, थाना टीपी नगर, मेरठ के रूप में हुई है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें अब पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है।