ऋषिकेश: बसंत उत्सव ऋषिकेश में स्व. महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 364 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिसमें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में 25 ,एम्स ने 89 यूनिट रक्त और हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट ने 84 यूनिट रक्त, 164 यूनिट रक्त परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट ने एकत्र किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ,महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट , संयोजक दीप शर्मा ,सहसंयोजक वरुण शर्मा, विनय उनियाल , जयेंद्र रमोला,महंत रवि शास्त्री के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि ऐसा रक्तदान शिविर उन्होंने आज से पहले नहीं देखा यहां पर प्रत्येक व्यक्ति दिल से रक्तदान करने के लिए आ रहा है और रक्तदाताओं को काफी देर तक अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन वह खुशी-खुशी रक्तदान कर रहे हैं। चार चार अस्पतालों और सैकड़ो रक्तदाताओं को मैनेज करना वास्तव में एक बहुत बड़े मैनेजमेंट का प्रतीक है। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि समाज के सहयोग से ही हम समाज के हित के लिए इस सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर पाए हैं और प्रत्येक वर्ष बसंत उत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है, क्योंकि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है रक्तदान का अर्थ है जीवनदान। ऋषिकेश के सबसे बड़े रक्तदाता पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्त से चार लोगों को लाभ होता है इन 361 यूनिट रक्त से 1444 जरुरतमंद रोगियों को लाभ प्राप्त होगा और इस सफल रक्तदान का श्रेय सभी रक्तदाता प्रेरकों को जाता है। रक्तदाता प्रेरकों में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल दीपक भारद्वाज ,विवेक शर्मा , प्रवीण रावत, रचित अग्रवाल , अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल , आदि की भूमिका अहम रही, इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज,हर्षवर्धन शर्मा ,संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल,जयेंद्र रमोला, महंत रवि शास्त्री,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित,श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, गोविंद सिंह रावत, संजीव कुमार, पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट, डा सुनील दत्त थपलियाल, पाषर्द रेहा ध्यानी, सहित अनेक रक्तदाता उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Check Also
Close