
ऋषिकेश। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा ऋषिकेश के वर्तमान मैं अध्यक्ष सरदार गोविन्द सिंह है। 30 जुलाई को एक प्रेस नोट में जो कि सरदार गुरुमेल सिंह जसरल द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने स्वयं को भी गुरुद्वारा सिंह सभा का अध्यक्ष बताया गया है जो कि झूठ है। वर्तमान मैं जो कमेटी है। उसके द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा कि देहरादून रोड पर स्थित सम्पत्ति को बेचने का कोई विचार नहीं है न ही इस बावत कोई मिटिंग हुई और जो गुरुद्वारे की सम्पति जीवनी माई रोड वाली बेची गयी है। पूरे नियम कानून के तहत बेची गई है और उसे बेचने से जो रकम प्राप्त हुई थी। वह गुरुद्वारा सिंह सभा की नयी बिल्डिंग जो कि रेलवे रोड पर बनाई गयी है उसमें खर्च की गई है। यह कुछ व्यक्तियों द्वारा अनर्गल बयान देकार गुरुद्वारा सिंह सभा की चुनी हुई कमेटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।