
ऋषिकेश: आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान टीम द्वारा चार अभियुक्तौ को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है, चारों अभियुक्तौ के कब्जे से 122 पाउच माल्टा देसी शराब तथा 36 पव्वे एवं 10 अध्धे अंग्रेजी शराब के बरामद हुई ,गिरफ्तार अभियुक्तौ में 1- प्रभु पुत्र पति राज निवासी चंद्रेश्वर नगर 2 संदीप साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर 3 अनिल पंवार पुत्र लखी सिंह निवासी टिहरी बस अड्डा ऋषिकेश 4 रविंद्र लाल पुत्र कमल दास निवासी श्यामपुर आरब रेस्टोरेंट श्यामपुर है, गिरफ्तार अभियुक्तौ के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।