उतराखंडचुनावी दंगल
रजनी ने भी चुनावी प्रचार की धार की तेज, मांगे वोट

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड नंबर 4 की पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्यशी रजनी ने चुनावी प्रचार की धार तेज कर दिया है। उन्होंने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। रविवार को रजनी ने पंचकुटी गौशाला रोड पंचकुटी कॉलोनी, गुरूद्वाराो पीछे वाले क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू डोर जाकर लोगों अपने पक्ष में वोट मांगे। कहा कि वार्ड का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। जनसपंर्क अभियान में गंगा देवी, गंगा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अमित शर्मा, आकाश, ऋषभ, रीना नेगी आदि शामिल रहे।