उतराखंडचुनावी दंगल
पूजा ने शुरू किया डोर टू डोर जनसंर्पक

ऋषिकेश। नगर निगम के भैरव मंदिर वार्ड चार से भाजपा प्रत्याशी पूजा नौटियाल ने चुनावी धार तेज कर दी है। भाजपा से पार्षद प्रत्याशी पूजा नौटियाल डोर टू डोर जाकर लोगों अपने पक्ष में वोट की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह जीतकर आयेंगी।