उतराखंडशिष्टाचार

सांसद नरेश बंसल ने सपरिवार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से दून में की मुलाकात

देहरादून। सांसद नरेश बंसल अपने परिवार के साथ देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की और मुलाकात के लिए समय देने के लिए आभार जताया।
डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रपति को देवाधिदेव महादेव के पावन पवित्र धाम श्री केदारनाथ का स्वरूप देकर स्वागत किया, जिसके बाद उनकी धर्मपत्नी क्षमा बंसल ने राष्ट्रपति जो को शॉल भेंट किया। उसके पश्चात डा. नरेश बंसल के पुत्रो कुणाल बंसल और सिद्धार्थ बंसल,दामाद वैभव जिन्दल, बेटी मेघा व बहु खुशबू ने राष्ट्रपति का देवभूमि उत्तराखंड पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया व उनके पौते आदविक, नातिन वेदिका व अदम्य ने राष्ट्रपति को खुद बनाए गए आर्ट व क्राफ्ट भेंट किया जिसकी राष्ट्रपति ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
डा. नरेश बंसल व परिवार के सभी सदस्यो ने राष्ट्रपति को राज्य रजत जयंती के अवसर पर देवभूमि आने पर आभार प्रकट किया व हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी,जिसे राष्ट्रपति ने सहर्ष स्वीकार किया। राष्ट्रपति राष्ट्रपति जी ने डा. नरेश बंसल व परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम जाना व परिवार के बच्चों अपनी तस्वीर और चॉकलेट भी भेंट की।
राष्ट्रपति राष्ट्रपति के साथ डा. नरेश बंसल की विभिन्न समसामयिक विषयो पर व उत्तराखंड मे जनता के लिए खोले जाने वाले राष्ट्रपति निकेतन मे नव निर्माण पर चर्चा हुई। डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए व राष्ट्रपति निकेतन जनता के खोले जाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!