ऋषिकेश: नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश द्वारा नेत्रदान के लिए चलाई जा रही मुहिम रंग ला रही है ।अपने प्रिय के जाने के गम में भी दूसरे अंजान के दुख को कम करने के लिए समाज नेत्रदान के लिए आगे आ रहा हैं ।नेत्रदान के मिशन को लोग अपने परिवार का मिशन बना रहे हैं।
माता किरण डंग की मृत्यु के आंसू भी अभी सुखे नहीं थे कि पिता मोहन डंग की मृत्यु से उनके पुत्र आशु डंग अपने को असहाय महसूस कर रहे थे। असीम दुःख की घड़ी में भी आशु डंग ने धैर्य धारण कर पूर्व में माता किरण के नेत्रदान कराए जाने को याद कर पिता के नेत्रदान करने का निर्णय लिया व इसकी जानकारी अपने चाचा सरदार परम जीत सिंह डंग को दी । जिनकी सूचना पर नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा व आलोक सिंह के साथ उनके सदानंद मार्ग स्थित निवास पर पहुंचे जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए । नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर ललित मोहन मिश्रा, विकास ग्रोवर ने परिवार को साधुवाद दिया।लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला ने बताया कि नेत्रदान मिशन का यह 353 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।