फैन्सी ड्रेस, आर्ट व क्राफ्ट एक्टिविटी आयोजित, प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चे हुए खुश
डोईवाला : पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फैंसी ड्रेस एक्टिविटी का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चे बाल-गोपाल, राधा-कृष्ण, बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने भगवान लड्डू-गोपाल, बांसुरी, मटकी एवं भोग प्रसाद की थाली सजाई व राधा-कृष्ण के भजनों पर जमकर झूमे। स्कूल की शिक्षिकाओं सहित मौजूद अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आर्ट व क्राफ्ट एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों अपना हुनर दिखाया। इससे पहले शिक्षिकाओं व बच्चों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वल्लन कर समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती साथ ही अपनी संस्कृति से भी जोड़ती है। समारोह के आखिर में पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चे बेहद आनंदित और उत्साहित नजर आए। सम्मानित होने वाले बच्चों में वेदिका, तृषिका, अरनव चौहान, अभिराज राणा, शिवांस चौधरी, पारितोष, देवांश सिंह, अनिका रमोला, अभिषेक पयाल, अथर्व रावत, सिद्धीका नेगी, रुद्रांश गुसाईं, अभिनव रावत, संस्कृति, श्रेयश कोठियाल, वेदांश रमोला, कृधा शर्मा शामिल हैं। इस अवसर वॉलंटियर शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण पंवार, परविंदर कौर, वंदना राणा सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।