उतराखंडपर्व

श्री गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया

ऋषिकेश : ऋषिकेश मुखर्जी मार्ग स्थित
प्रसिद्ध श्री गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी के शुभ अवसर पर श्री गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
श्री गोपाल मंदिर में बहुत ही सुंदर व आकर्षक झांकियां सजाई गई जिसमें माखन चोर , गोपाल जी चाँद पर , श्री राधा कृष्ण दिल पर व महल के ऊपर श्री गोपाल जी विराजमान आदि प्रमुख रही।
चंडीगढ़ से आई दीपक गोगन ,संगीत परिवार वालो की टीम ने माहौल को श्री कृष्णमय कर दिया।
मंदिर के पुजारी श्री बद्रीनारायण मिश्र ने बताया कि श्री गोपाल मंदिर में श्री कृष्णा संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में 70वाँ श्री कृष्ण जन्मोत्सव है। प्रभु की कृपा से जन्मोत्सव लगातार भव्य और भव्य होता जा रहा है।
बताया कि दिनांक 28 अगस्त को नगर के प्रमुख मार्गों से झांकी भी निकाली जाएगी।
इस अवसर पर जगमोहन मिश्र ,सतवीर पाल , ललित मोहन मिश्र ,संजय नागपाल ,अखिलेश दीवान , गौरव यादव गोल्डी , बंटी वोहरा , सचिन अरोरा , मोहन अरोरा, रूपेश कपूर , अभिषेक यादव ,अजीत गुप्ता , आदि मल्होत्रा , प्रभाकर शर्मा , संजय शर्मा , रवि कुन्दनानि , ध्रुव नागपाल आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!