लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने कांवड़ियों के सेवा में , 2000 कांवड़ियों को परोसा प्रेम से भरा भोज
ऋषिकेश: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने इस सावन में एक नई मिसाल कायम की है। समाजसेवी मानव जौहर के सहयोग से क्लब के सदस्यों ने 2000 कांवड़ियों को राजमा चावल और खीर का लजीज प्रसाद वितरित किया। इस सेवा कार्य ने न केवल कांवड़ियों के दिलों को छुआ, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रेषित किया।
*समर्पण और सेवा का अनूठा संगम*
क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने गर्व से बताया, “सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए, हमने समाजसेवी मानव जौहर के सहयोग से यह सेवा कार्य आयोजित किया। हमारा उद्देश्य था कि कांवड़ियों को उनके कठिन यात्रा के दौरान पोषक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जा सके।”
इस भव्य आयोजन में क्लब के प्रमुख सदस्य जैसे अभिनव गोयल, आशीष अग्रवाल, पंकज चंदानी, ऋषभ जैन, आशीष अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अतुल जैन, सचिन गुरेजा और अरविंद किंगर ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इन सभी के सहयोग और समर्पण ने इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अद्वितीय पहल को जनता ने भी बेहद सराहा। कांवड़ियों ने लायंस क्लब और समाजसेवी मानव जौहर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार का सेवा कार्य उनके यात्रा को और भी स्मरणीय और सुखद बना देता है।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह सेवा कार्य समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर सेवा करने की प्रेरणा देता है। यह संदेश देता है कि जब हम सब मिलकर समाज की सेवा के लिए तत्पर होते हैं, तो असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।
इस प्रकार के सेवा कार्यों से न केवल समाज में भाईचारे और एकता की भावना बढ़ती है, बल्कि इससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं कि वे भी अपने अपने तरीके से समाज सेवा में योगदान दें।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की यह पहल निश्चय ही एक उदाहरण है और यह भविष्य में भी समाज सेवा के कार्यों में नए मानदंड स्थापित करती रहेगी।