उतराखंडजनहित

*लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने निर्धन कन्या के विवाह हेतु बढ़ाया मदद का हाथ*

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु आर्थिक एवं शादी से संबंधित समान व वस्त्रादि देकर सहयोग किया गया।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र एवं अध्यक्ष विकास ग्रोवा ने बताया कि चंद्रभागा निवासी एक निर्धन कन्या के परिजनों ने क्लब से संपर्क कर बताया कि उनकी पुत्री का विवाह होना निश्चित हुआ है , तथा उनकी आर्थिक स्तिथि बहुत ठीक नहीं है , इस पर क्लब ने सहयोग का आश्वासन दिया और विवाह में नगद आर्थिक सहयोग के अलावा घरेलू जरूरत का सामान तथा वस्त्रादि भी प्रदान किये।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर, सचिव लायन विनोद बिष्ट,कोषाध्यक्ष लायन विनीत चावला,लायन जगदीश पनेसर एवं लायन पवन शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!