![](https://uttrakhandkaaditya.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240131-WA0010-780x470.jpg)
ऋषिकेश, कोयल ग्रांट के सभागार में एक कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी ने समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षाविद प्रमोद कुमार शर्मा को राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किया और उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स समाज में एक अच्छा कार्य कर रही है पूरे हिंदुस्तान के अंदर जो लोग मानव अधिकार से वंचित है जिनके पास कोई संसाधन नहीं है कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए उनको संगठन फ्री में वकील मुहैया करती है। जो लोग प्रताड़ित किए जाते हैं समाज में उनके लिए मददगार होकर संगठन के लोग खड़े होते और समाज में पनप रहे आपराधिक गतिविधियों को भी रोक लगाने का काम अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन स्थानीय पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज में अपराध को नियंत्रित करने का कार्य करती है। उत्तराखंड में भी संगठन के लोग सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उसी कड़ी में आज उदित पांडे को स्टेट संयोजक बनाया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह, उदित पांडे, संजय शर्मा, पवन सिंह, महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।