
ऋषिकेश : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मठ स्वयंसेवक व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता परशुराम चौक निवासी 80 वर्षीय रामकिशन अग्रवाल का आज प्रातः निधन हो गया, मरणोपरांत उनके परिजनों द्वारा नेत्रदान कराया गया।
नेत्र दान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार आज प्रातः रामकिशन अग्रवाल का निधन हो गया था, मरणोपरांत उनके भतीजे उदित जिन्दल के प्रेरित करने पर उनके पुत्र मनीष अग्रवाल व शिखा ने स्वीकृति प्रदान कर दी । जिंदल की सूचना पर श्री नारंग हिमालयन हॉस्पिटल की नेत्रदान टीम में डॉक्टर रूतुपर्णा व डॉक्टर अरुणिमा के साथ उनके निवास पर पहुंचे ,जहां टीम ने दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
हिमालयन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर हर्ष बहादुर के अनुसार दोनों कॉर्निया स्वस्थ हैं ,जिन्हें आवश्यक जांचो के पश्चात दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। निवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे नगर पालिका मैयर शंभू पासवान, सुरेंद्र भंडारी ,पंकज गुप्ता, हेमंत गुप्ता, संदीप मल्होत्रा, अनिल कक्कड़ ने परिवार को साधुवाद दिया ।लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के मिडिया प्रभारी मनमोहन भोला के अनुसार मिशन का 401 वां सफल प्रयास है जिससे 802 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।