उतराखंडचुनावी दंगल

निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लगा सकती हैं भाजपा- कांग्रेस के वोटरों में सेंध

पौड़ी। पौड़ी में भाजपा के लिए चार निर्दलीय प्रत्या​शियों ने मु​श्किलें बढाई हुई है। चारों निर्दलीय प्रत्या​शियों का भाजपा से नाता रहा है। वहीं कांग्रेस से खुलेतौर बगावत न होने के कारण पार्टी बड़े सलीके से प्रत्याशी की जीत को तय करने के लिए ठोस रणनीति पर काम करती दिख रही है। जबकि भाजपा के खेमे में निर्दलीयों को उठने से जीत लेकर पसोपेश बना हुआ है। हालांकि भाजपा संगठन भी वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ती दिख रही है।
चारों निर्दलीय प्रत्या​​शियों में में से कुसुम चमोली का भाजपा से पुराना नाता रहा है। पिछले निकाय चुनाव में कुसुम ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि वह जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसके बाद पूरे पौड़ी में जनता के बीच रहकर उनके अ​धिकारों और समस्याओं के लिए आवाज उठातीं दिखती रहीं। अपने काम के दम पर एक बार​ फिर से चुनाव में मैदान में खड़ी है। उनका चुनावी प्रचार भी ठीक ठाक चलता दिख रहा है। वोटरों उनके नाम की भी चर्चा हो रही है। पिछले चुनाव में हार के बाद उनके साथ लोगों की सैंपेथी भी नजर आ रही है।
ऐसे में इस चुनाव में अगर साइलेंट वोटरों का वोट कुसुम को मिला तो चुनाव परिणाम की तस्वीर कुछ और होगी। फिलहाल भाजपा- कांग्रेस व निर्दलीय सहित सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष मे करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!