उतराखंडप्रशासन

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अंतिम बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने समस्त बोर्ड सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के सभागार में वर्तमान बोर्ड की अंतिम बोर्ड बैठक आहूत की गई, जिसमें पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने समस्त समस्त बोर्ड सदस्यों के कार्यों की जमकर सराहना की, साथ ही पालिका के विकास कार्याें में सदैव साथ देने के लिए बोर्ड सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान सभी बोर्ड सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

मंगलवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में रामझूला क्षेत्र में सौदर्यीकरण करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि प्रतिवर्ष जानकी झूला व रामझूला में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, इसके तहत बोर्ड द्वारा जानकी झूला के बाद अब रामझूला क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके तहत रामझूला में आई लव योग सिटी का स्लोगन बनाया जाएगा व संपूर्ण रामझूला क्षेत्र को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए बोर्ड द्वारा खाराश्रोत पार्किंग के विस्तारीकरण का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पालिका कर्मियों हेतु राजीव ग्राम, ढालवाला में शीघ्र ही आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पालिका के बकाएदारों पर शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बताया कि ओडीएफ प्लस प्लस के तहत स्वच्छता हेतु आवश्यकत व्यवस्थाएं भी निकाय द्वारा शीघ्र ही चाक-चौबंद की जाएंगी।
मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद मीनू, बिन्नो चौहान, सुषमा नेगी, वंदना थलवाल, गजेंद्र सिंह सजवाण, धर्म सिंह, सुभाष चौहान, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, अधिष्ठान लिपिक कल्याण सिंह, लिपिक विकास सेमवाल, लेखालिपिक विवेक भंडारी, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!