उत्तर प्रदेशकला
*मौलाना कल्बे जव्वाद को डॉ अम्मार आब्दी ने अपने हाथों से बनाया हुआ पोर्ट्रेट किया भेंट*
मुज़फ्फरनगर – लखनऊ से बेरला मुज़फ्फरनगर मजलिस पढ़ने आए प्रसिद्व शिया धर्म गुरु और इमाम ए जुमा लखनऊ आसिफी मस्जिद मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी को आर्टिस्ट डॉ अम्मार आब्दी ने अपने हाथों से बनाया हुआ उनका पोर्ट्रेट भेंट किया।
इस दौरान मौलाना ने पोर्ट्रेट को देख कर खुशी ज़ाहिर करते हुए अम्मार की कला की प्रशंसा की साथ ही कहा कि युवाओ को अम्मार को देखकर सबक लेना चाहिए कि उनका हुनर ही उनको उनकी पहचान दे सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शादाब आब्दी, दरगाह ए आलिया जोगीपुरा के अध्यक्ष इरम अली ज़ैदी, भाजपा नेता कुमैल हैदर, रवीश आब्दी, प्रिंस जैदी, अता अब्बास, भाजपा नेता फैज़ आदिल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।