उतराखंड

खबर का असर: हरिद्वार बाईपास रोड से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ऋ​षिकेश। आ​खिरकार प्रशासन ने ऋ​षिकेश में अतिक्रमण के ​खिलाफ अ​भियान चलाया है। बीते दिनों में आपके लोकप्रिय पोर्टल उत्तराखंड का आदित्य ने हरिद्वार बाईपास रोड पर अतिक्रमण पसरा नाम के शीषर्क से खबर को प्रमुखता से प्रका​शित की थी। जिसका तहसील, पुलिस और नगर निगम प्रशासन संज्ञान लेते हुए आज कार्रवाई की। बुधवार को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा नगर निगम ऋषिकेश एवं तहसील प्रशासन ऋषिकेश के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर श्यामपुर फाटक से नटराज चौक तक श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, गौरा देवी चौक, नटराज चौक आदि स्थानों पर चार धाम यात्रा मार्ग किनारे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण तथा सड़को किनारे रेहड़ी फड़ ठेली वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कल 14 चालान कर 8750 संयोजन शुल्क वसूल किया गया|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!