उतराखंडराजनीति

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश पहुंची

ऋषिकेश। ऋषिकेश। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद कांग्रेस यात्रा निकल रही है। केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार से चलकर आज ऋषिकेश पहुंची। केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सबसे पहले नेपाली फार्म पहुंची। यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और धामी सरकार पर धर्म का व्यवसायी करण करने का आरोप लगाया।
बुधवार को हरिद्वार की हरकी पैड़ी से कांग्रेस ने गंगा पूजा के बाद केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा के शुभारंभ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। वहीं, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को पश्चाताप यात्रा निकालने की सलाह दी थी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहरवासियों से धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को समर्थन देने की अपील की। इसके बाद रक्षा यात्रा आईडीपीएल सिटी गेट पहुंची, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया। यात्रा ऋषिकेश की ओर बढ़ गई। ऋषिकेश के एक आश्रम में विश्राम करने के बाद करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने फिर से धामी सरकार को दिल्ली में बना रहे केदारनाथ मंदिर के संबंध में घेरा। त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान करके यात्रा अपने अगले पंडाव की ओर रवाना हो गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!