
ऋषिकेश। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा जयेन्द्र रमोला ने महिलाओं के साथ विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामसभा खैरी कलां में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत जनसम्पर्क कर चौपाल का आयोजन किया और चौपाल में बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ने भाग लिया और मनरेगा से जुड़ी समस्याओं व अधिकारों पर चर्चा कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधान, रोज़गार सेवकों व मनरेगा श्रमिकों को वितरित किये ।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा जयेंद्र रमोला व ग्राम प्रधान शबनम देवी ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवन रेखा है, लेकिन वर्तमान सरकार में इस योजना को लगातार खत्म करने का काम कर रही हैं मजदूरी में देरी, काम न मिलना और भुगतान में अनियमितता आम बात हो गई है, मनरेगा के माध्यम से गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है। इसलिए इस योजना को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ रही हैं।
कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को खत्म करने की साजिश के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। मनरेगा आमजन का हक है और इसे बचाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर आवाज उठाती रहेगी।मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आर्थिक रीढ़ है। सरकार की लापरवाही के कारण आज लोगों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है। यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।
बैठक में रजनी देवी, रंजना देवी, मधु देवी, सुमन रावत, राजेश्वरी देवी, नेत्रपाल शर्मा, दीपक कुमार, सुशील खर्कवाल, गोयल जी, मंजू देवी, हरपाल सिंह राणा, संगीता देवी, माधुरी खर्कवाल, तनु देवी, तनुजा, वीना पंवार, शोभा पंवार, गिरजा देवी, शिवानी रावत, अनिल रावत, गीता रावत, अंबिका पंवार, पवन पंवार, उर्मिला कलोड़ा, राजेश्वरी बिष्ट, मधु डोयल, राजेश्वरी पंवार, सरिता देवी, सुशीला पंवार, सविता रावत, विनीता पंवार, विक्रम रावत, पप्पू रांगड़, शबनम देवी, राहुल, कमला देवी, किरण देवी, गंगा देवी, राधा देवी आदि मौजूद थे।










