उतराखंडचुनावी दंगल

*हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने दाखिल किया नामांकन*

हरिद्वार । कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि सरकार बनते ही इंडिया गठबंधन देश में युवाओं को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए महंगाई कम की जाएगी। उन्होंने हरिद्वार से अपनी और राज्य में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। यह दावा उन्होंने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उसके साथ भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबीर चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी चौहान, मनीष कर्णवाल, निर्दाेश ममगईं समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। इससे पहले वीरेंद्र रावत ने परिवार के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!