कैबिनेट मंत्री डाँ.अग्रवाल ने NH 58 पर नई लेन और निर्माणाधीन वैली ब्रिज का निरीक्षण किया
ऋषिकेश 18 दिसंबर। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे 58 पर श्यामपुर फाटक के समीप नई लेन और निर्माणाधीन वैली ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को डा. अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक के समीप पेट्रोल पंप के सामने से बन रही नई लेन का निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने मंत्री डा. अग्रवाल को बताया कि 21 सितंबर से नई लेन और वैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसे 20 मार्च तक पूर्ण किया जाना है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक लगने के दौरान लंबा जाम लगता है, जिससे आमजन सहित पर्यटक, श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कतें पैदा होती है। कुछ ही दूरी का मार्ग जाने को घंटों लगाने पड़ते हैं। डा. अग्रवाल ने बताया कि 5 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें 73 लाख रूपये रेलवे को फाटक चौड़ीकरण के लिए दिए गए हैं।
डा. अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय (20 मार्च 2024) तक उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, तहसीलदार चमन सिंह अधीक्षण अभियंता रंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता मनोज राठौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैंयूली, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, पवन पांडेय, आंदोलनकारी कमला नेगी, दीपक जुगलान, गौतम राणा, सोनी रावत आदि स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।