आस्थाउतराखंड

*बसंत उत्सव गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के कुलाधिपति विजय धस्माना ने दीप प्रज्वलन कर किया*

ऋषिकेश। बसंत उत्सव में गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के कुलाधिपति विजय धस्माना नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी तथा मेला संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज, वरुण शर्मा जी ,सचिव विनय उनियाल , प्यारे लाल जुगरान केे द्वारा दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया,। गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम के द्वारा विभिन्न गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें ,धरती हमारा गढ़वाल की कथगा रौंतेली और ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़ की हवा तितरी फसी चाकुली फंसी ,तू के फसी कागा,और नृत्य बाबा दूधाधारी तुम्हारी जय जय हो, हिमवंत कु देश होला, त्रिजुगीनारायण नारायण ,मालू खिली ग्वीरालू का बीच और मान लेगी गी तेरी नौसरिया मुरली मां, आदि गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर गायिका प्रतीक्षा बमराडा, राजलक्ष्मी ,उषा नेगी रोशनी नेगी, गायक शैलेंद्र, अनिल बिष्ट ,प्रेम बल्लभ पंत राकेश आदि के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर प्यारेलाल जुगरान,जयेन्द्र रमोला, बृजपाल राणा,संदीप शास्त्री, ,राकेश सिंह मियां, मंजू बडोला, रीना शर्मा, महन्त रवि शास्त्री, मदन शर्मा, हंसराज मंडोलिया, राधा रमोला आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!