आस्थाउतराखंड

*बसंत उत्सव मटकी फोड़ कार्यक्रम में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा*

ऋषिकेश। बसंत उत्सव ऋषिकेश में मटकी फोड़ कार्यक्रम में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा। गंगोत्री विद्या निकेतन द्वितीय स्थान पर और आवास विकास विद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रहा ,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की बी टीम चतुर्थ स्थान पर और श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय पांचवें स्थान पर रहा ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रायोजक एसीसी सीमेंट स्टेट हेड अरुण कुमार , सगन चौहान, एसपी सिंह, टेक्निकल हेड राजेश कुमार, जिला प्रभारी अमरजीत सिंह , महेश गुप्ता, बसंत गुप्ता और कार्यक्रम प्रभारी विनय मनमीत ,राम कृपाल गौतम ने किया ।

विजेताओं को शील्ड आजाद न्यूज एजेंसी की तरफ से प्रदान की गई।
मेला संयोजक दीप शर्मा ने कहा कि मटकी फोड़ में प्रतिभा करने वाली टीमों ने बहुत अच्छी खेल भावना का परिचय दिया और साथ ही अनुशासन का भी अच्छा परिचय दिया । इस अवसर पर सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज ,वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल, सुधीर कुकरेती , सुनील प्रभाकर ,चेतन शर्मा,प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, महंत रवि शास्त्री, डॉ०सुनील दत्त थपलियाल, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्रवीन रावत ,विकास नेगी जयकृत रावत ,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।। गंगोत्री विद्या निकेतन द्वितीय स्थान पर और आवास विकास विद्या मंदिर तीसरे स्थान पर रहा ,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की बी टीम चतुर्थ स्थान पर और श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय पांचवें स्थान पर रहा ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रायोजक एसीसी सीमेंट स्टेट हेड अरुण कुमार , सगन चौहान, एसपी सिंह, टेक्निकल हेड राजेश कुमार, जिला प्रभारी अमरजीत सिंह , महेश गुप्ता, बसंत गुप्ता और कार्यक्रम प्रभारी विनय मनमीत ,राम कृपाल गौतम ने किया ।
विजेताओं को शील्ड आजाद न्यूज एजेंसी की तरफ से प्रदान की गई।
मेला संयोजक दीप शर्मा ने कहा कि मटकी फोड़ में प्रतिभा करने वाली टीमों ने बहुत अच्छी खेल भावना का परिचय दिया और साथ ही अनुशासन का भी अच्छा परिचय दिया । इस अवसर पर सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज ,वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल, सुधीर कुकरेती , सुनील प्रभाकर ,चेतन शर्मा,प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, महंत रवि शास्त्री, डॉ०सुनील दत्त थपलियाल, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्रवीन रावत ,विकास नेगी जयकृत रावत ,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!