उतराखंडजनहित

अखिल भारतीय श्री राधामाधव संकीर्तन मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश: अखिल भारतीय श्री राधामाधव संकीर्तन मंडल ऋषिकेश इकाई द्वारा संस्था के संस्थापक पूज्य बाबू मुरलीधर मल्होत्रा के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से गुरु नानक निवास में किया गया।

विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल के उपाध्यक्ष नवल कपूर ने बताया कि रक्तदान शिविर में 59 व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें 44 व्यक्ति ने रक्तदान किया शेष रक्ताल्पता व उच्च रक्तचाप के कारण अयोग्य घोषित किए गए। मंडल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र सेठी ने कहा कि मंडल सनातन धर्म के प्रचार प्रचार के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी कार्य कर रहा है यह संस्था का पहला रक्तदान शिविर है और प्रभु कृपा से आगे भी चलता रहेगा । सागर अरोड़ा के संचालन में चले शिविर में इंद्र मोहन पाहवा,गुलशन तलवार, राजेश अरोड़ा, हरीश धींगड़ा, गोपाल नारंग ,दिनेश अरोड़ा, संचित अरोड़ा , रवि राज मखीजा का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!