उतराखंडतिरंगा

रोटरी क्लब रुड़की इलीट ने देशभक्त रायला प्रोजेक्ट के अंतर्गत बचपन प्ले स्कूल में एक देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया

रूड़की : रोटरी क्लब रुड़की इलीट ने देशभक्त रायला (रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स) आयोजित किया जिसका उद्देश्य बच्चो को बचपन से ही देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उनका अनुपालन करने के लिए प्रेरित करना है।
छात्रों ने ध्वजारोहण के पश्चात् परेड प्रस्तुत की और देशभक्ति पूर्ण और जन्माष्टमी के अवसर पर पारम्परिक नृत्य, गीत, एवं झांकिए प्रस्तुत करीं।
क्लब अध्यक्ष रो दीप्ति कर्माकर ने रोटरी के प्रोजेक्ट रायला के महत्व को बताते हुए कहा कि छोटे बच्चों में देशभक्ति की भावना को विभिन्न आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से पोषित किया जा सकता है। यह कम उम्र से ही अपने देश, उसके प्रतीकों और उसके मूल्यों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के बारे में है। सचिव रो अरूणिमा सिंह (निदेशक, बचपन प्ले स्कूल) ने कहा की देशभक्त रायला के अंतर्गत राष्ट्रीय नायकों के बारे में सिखाना, राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना और देशभक्ति के कार्यक्रमों में भाग लेना जैसी गतिविधियाँ बच्चों में राष्ट्रीय गौरव और ज़िम्मेदारी की भावना पैदा करेगी ।
रो अंजलि गर्ग ने बताया कि भारतीय त्यौहार न केवल आनंद व् उत्सव का अवसर लाते हैं बल्कि बच्चों को अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ते है। इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता दिवस और जन्माष्टमी व् कृष्णा लीला के बारे में बताया।
क्लब की ओर से बच्चो को मिष्टान्न एवं सर्टिफिकेट दिए गए।
इस सफल आयोजन में वित्तीय सचिव रो रमा गुप्ता, रो पियूष गर्ग, रो वैभव सिंह, रो मिनोति कर्माकर, रो राधेश्याम गुप्ता, रो अनिरुद्ध गोयल, रो सविता सिंह, रो सौमेन कर्माकर, गायत्री सिंह, बचपन स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक गण एवं अतिथि गण आदि  सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!