उतराखंडरुद्रप्रयाग

*आधी सड़क काटकर भागा ठेकेदार, विभाग ने भेजा फाइनल नोटिस*

एक साल में भी नहीं हो पाया एक किमी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य

तीन सौ मीटर कार्य करने के बाद ठेकेदार ने हाथ किये खड़े
ग्रामीणों ने दी लोक सभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत बेनौली के रिगेड़ तोक तक सड़क निर्माण का कार्य एक साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी एक किमी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग नहीं कर पाया है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क का कार्य पूरा नहीं होने पर लोक सभा चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि ग्राम पंचायत बैनोली से रिगेड़ तोक को जोड़ने के लिए 17 नवंबर 2022 को सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। एक किमी मोटरमार्ग कटिंग का कार्य पूरा करने की तिथि 16 मार्च 2023 थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग एक साल से ज्यादा का समय पूरा होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया है, जिस कारण ग्रामीण जनता खासी परेशान है। ग्रामीणों को मरीजों को ले जाने में काफी समस्याएं हो रही हैं, जबकि स्कूली बच्चे भी मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। ग्रामीण दीपक सिंह रावत ने कहा कि ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण जनता खासी परेशान है। ठेकेदार ने तीन सौ मीटर सड़क का कार्य करने के बाद छोड़ दिया है। एक साल से ज्यादा का समय हो गया है और कार्य को अब तक पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में ग्रामीण जनता को मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने के लिए मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है, जबकि स्कूली बच्चे भी मीलों पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि रिगेड़ तोक का पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। इसके ट्रीटमेंट को लेकर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीण रावत ने कहा कि तीन सौ मीटर सड़क कार्य से टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटरमार्ग को भी क्षति पहुंचाई गई है, जिस कारण बरसात के समय यहां पर खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रिगेड़ तोक तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीण जनता लोक सभा चुनाव बहिष्कार के लिए मजबूर हो जाएगी। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत बोस कहा कि एक किमी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य दो ठेकेदारों के पास है। दोनों ठेकेदारों के पास 500-500 मीटर का कार्य है। पहले ठेकेदार ने आधे किमी में तीन सौ मीटर का कार्य किया है। ठेकेदार को बार-बार कहने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है, जबकि फाइनल नोटिस भी दिया जा चुका है। अगर ठेकेदार फाइनल नोटिस के बाद भी कार्य नहीं करता है तो उसका अनुबंध निरस्त करके अन्य किसी ठेकेदार को कार्य सौंपा जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!