उतराखंडहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, डेंगू का डंक भी जारी

देहरादून। राजधानी देहरादून में डेंगू और कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए और तीनों मरीज स्थानीय हैं। बीते मंगलवार को भी कोरोना के चार केस सामने आए थे। इधर डेंगू के भी चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य है।
देहरादून जनपद में बुधवार तक 94 कोविड मामले सामने आए हैं। इनमें 79 मरीज स्थानीय, जबकि 15 बाहर के हैं। अभी तक आए मामलों में 74 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए हैं। फिलहाल 5 केस एक्टिव हैं, इनमें से चार रोगी होम आइसोलेशन में हैं। जबकि एक मरीज ऋषिकेश स्थित एम्स में एडमिट है। देहरादून सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है।उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह निकटवर्ती अस्पताल में जाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
उन्होंने बताया कि संक्रमण को लेकर सभी अस्पतालों को जरूरी दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में जांच और बेड की सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।देहरादून में लगातार हो रही बारिश और वातावरण में बढ़ रही नमी डेंगू मच्छर के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। बुधवार को डेंगू के चार केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक डेंगू के 9978 मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए गए । जिसमें अब तक 168 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 87 देहरादून के निवासी हैं, जबकि 81 रोगी अन्य जिलों व राज्य के बाहर के हैं।
फिलहाल डेंगू से अब तक 153 लोग रिकवर हो गए हैं। फिलहाल 15 एक्टिव केस हैं। जिसमें 9 मरीज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, तीन पेशेंट हिमालयन अस्पताल, एक ग्राफिक एरा और दो मरीजों का इलाज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में चल रहा है। राहत की बात है कि इस सीजन में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!