डोईवाला: पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय के नन्हे बच्चों ने प्रभात फेरी के जरिये तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान नन्हे बच्चों ने देशभक्ति के विभिन्न नारों का भी उद्घोष किया।
बुधवार को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया स्कूल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। सबसे पहले स्कूली नौनिहालों ने प्रभात फेरी के जरिये तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें बच्चों ने देशभक्ति के विभिन्न नारों के साथ भारत माता की जय का उद्घोष किया। लोगों ने भी छोटे बच्चों उत्साह और जज्बे को सलाम किया। इसकी कड़ी में क्राफ्ट वर्क के जरिए तिरंगे रंग में बैज बनाए। तिरंगा यात्रा में स्कूल स्टाफ की ओर से शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण पंवार, परविंदर कौर, वंदना राणा आदि भी मौजूद रहीं। शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वतन्त्रता दिवस का महत्व बताया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने पेन-इंडिया स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें।