उतराखंडपुलिस डायरी

दून में लिव इन में रह रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म

भाभी पर बच्चों को दिल्ली के दंपति को बेचने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज

देहरादून। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला से जन्मी बच्ची को उसकी भाभी ने दिल्ली के दंपति को बेच दिया। महिला ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पटेल नगर में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नेहरू कॉलोनी स्थित एक अस्पताल में नौकरी करती है। साल 2017 में 10 जून 2024 तक वह एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही। पीड़िता ने पिछले साल 25 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के 2 दिन बाद महिला को उसकी भाभी डिस्चार्ज करा कर एक होटल में लेकर चली गई। पीड़िता का आरोप है कि भाभी की परिचित हरिद्वार निवासी महिला भी होटल में मौजूद थी।
दोनों ने केशव पुरम पश्चिमी दिल्ली निवासी एक दंपति को होटल में बुलाया। होटल में बुलाने के बाद पीड़िता की दो दिन की बेटी को दिल्ली के दंपति को दे दिया गया। पीड़िता को धमकी देकर डराया गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने लिव इन पार्टनर के साथ विवाह कर लिया और 7 जून को डोईवाला थाने और इसके बाद एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। पीड़िता ने उसकी बेटी को वापस दिलाने की फरियाद लगाई। उसका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुनवाई नहीं होने पर महिला ने कोर्ट की शरण ली।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि कोर्ट के आदेश के बाद महिला की शिकायत के आधार पर उसकी भाभी, भाभी की दोस्त और बच्ची खरीदने वाले दिल्ली के दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!