
ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश की वार्ड नंबर 4 पार्षद डा. पूजा नौटियाल ने एक नई पहल की शुरुआत की जिसमें महिलाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के चलते मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना (मुख्यमंत्री एकल महिला स्वराज योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। तो इसकी जानकारी के लिये सायंकाल एक मीटिंग रखी गयी है जिसकी पूरी जानकारी आप सभी को दी गई तो आप अभी आने का कष्ट करें। 60 ज्यादा लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया।
जिनकी आंगनबाड़ी भैर मंदिर श्रीमती शकुंतला के पास है वही लोग भी आये। डा. डॉ पूजा नौटियाल ने कहा कि भविष्य में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं महिलाओं के हित में संचालित की जाएगी उसके लिए मैं तत्पर सदैव अग्रणी रहूंगी। मैं इसके साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार प्रकट करती हूं की महिला सशक्तिकरण के बारे में भाजपा की केंद्र की सरकार और राज्य सरकार अग्रसर है।