उतराखंडकोरोना

दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उत्तराखण्ड स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

देहरादून।देश के साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।उत्तराखंड में भी दो ऐसे मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो बाहर से आए थे। इसमें से एक महिला मरीज गुजरात की यात्रा करके लौटी थी। महिला का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। जबकि दूसरी मरीज हाल ही में बेंगलुरू से लौटी है। मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित महिला एक चिकित्सक भी है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाईयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।  मरीजों में इस तरह के लक्षण मिलने पर उनकी आवश्यक रूप से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!