*31 लाख की स्मैक के साथ अन्तर्राज्जीय दो नशा तस्कर गिरफ्तार*
औद्योगिक क्षेत्र और शिक्षण संस्थान थे टारगेट
देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने 31 लाख रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ बरेली के दो ड्रग पैडलर को सेलाकुई थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया है। आरोपियों के कब्जे से 104 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपियों के टारगेट में इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थान रहते थे।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध धन की रोकथाम के लिए चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि फुरकान और मोहम्मद फरमान निवासी बरेली के पास से 104 ग्राम बरामद की गई है।
जिसकी कीमत 31 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।तस्करों के खिलाफ थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थों की अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की जाती थी। तस्करों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों को टारगेट किया जाता था, जहां उन्हें मादक पदार्थों के मुंह मांगे दाम मिल जाते थे। दोनों आरोपी बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर ऐसे स्थानों पर उंचे दामों बेचते थे। तस्कर स्मैक को बरेली से खरीदकर देहरादून स्थित इंडस्ट्रियल एरिया और अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को बेचने के लिए लाए थे। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।