उतराखंडपुलिस डायरी

82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी के बरेली से जुड़े हैं नशा तस्करों के तार

देहरादून। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जनपद उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से करीब 82 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। साथ ही एसटीएफ की टीम ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
बता दें कि पुलभट्टा क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को 275 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 82 लाख रुपए है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने स्मैक चन्द्रसेन निवासी बरेली से ली थी। वो स्मैक को पुलभट्टा, किच्छा और रुद्रपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे। वो काफी समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 07 एमडी बरामद की गई है। साथ ही 43 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!