उतराखंडहादसा

कलियर के पास बरसाती नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

अलीगढ़ से परिवार के साथ पिरान कलियार शरीफ में आए थे जियारत करने

रुड़की। रुडकी के पास पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में परिवार के साथ जियारत करने आए दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने परिवार के साथ धनौरी रतमऊ नदी पर बने बावनदर्रा में नहा रहे थे, इसी दौरान वहां पर बने कुंड में डूबने से उनकी मौत हो गई। दोनों यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही परिजन दोनों भाइयों के शव लेकर चले गए थे। जानकारी के मुताबिक यूपी के अलीगढ़ जिले के राव हजीरा डेल कोतवाली नगर के रहने वाले सगे भाई आरसीन (18 साल) और दानिश (19) पुत्र आतिर अपनी मां नाजमा व भाई इमरान के साथ पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आए थे।
बताया गया है कि रविवार सुबह वह अपनी मां और भाई के साथ धनौरी में रतमऊ नदी पर बावन्दरी में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां पर बने एक कुंड में दोनों भाई डूबने लगे। मां ने अपने बच्चों को डूबता देख शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। दोनों भाइयों को बचाने के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक दोनों भाई डूब चुके थे।
इसके बाद गोताखोरों ने दोनों के शवों को कुंड से बाहर निकाला। परिजन कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे, जिसके बाद परिजन भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की मदद से एम्बुलेंस कराकर दोनों के शव लेकर चले गए। पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि दो युवकों की बावन्दरी के कुंड में डूबने की सूचना मिली थी, लेकिन परिजन उन्हें लेकर पुलिस के पहुंचने से पहले जा चुके थे।
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदियों और बरसाती गदेरो की जल स्तर बढ़ा हुआ है। इसीलिए पुलिस-प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो नहाते समय नदियों में ज्यादा अंदर तक न जाए। किनारों पर बैठ कर ही नाहे। फिर भी कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की चेतावनियों को अनसुना करते है, और अपनी जान जोखिम में डालते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!