उतराखंडहादसा

नई टिहरी में खाई में गिरा ट्रक दो लोगों की मौत

नई टिहरी। नई टिहरी जिले के देवप्रयाग से बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 सेवा के माध्यम से समय 21.36 बजे थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि तीनधारा और बछेलीखाल के बीच कुछ आवाजें और पत्थर गिरने की सूचना दी गयी। सूचना पर चौकी तीनधारा और थाने से एस एस आई अनिरुद्ध मैठाणी मय फ़ोर्स मोके पर पहुँचे तो तीनधारा से 2-3 किलोमीटर ऋषिकेश की तरफ करीब 500-600 फुट गहरी खाई में एक ट्रक (डम्फर) जिसका नम्बर यूके 12 सीए 1267 है गिरा दिखाई दिया। चौकी, थाना, एस डी आर एफ ने सर्च अभियान व राहत बचाव कार्य जारी रखते हुए दुर्घटनास्थल की गहरी खाई से 2 व्यक्तियों राकेश सिंह पुत्र उमेद सिंह उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट मंजकोट जनपद टिहरी व रविन्द्र लाल पुत्र राकेश लाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम मरगॉव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी देवप्रयाग भिजवाया गया जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। नावक्त होने के कारण पंचायतनामा की कार्यवाही नही की जा सकी प्रातः पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही परिजनों के आने पर की जाएगी, वाहन स्वामी को सूचित किया गया, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, दोनों मृतकों के शव को सुरक्षा की दृटिगत मोर्चरी श्रीनगर भिजवाया गया ऑपरेशन रात के तीन बजे तक चला।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!