घरेलू झगड़ों से तंग आकर पत्नी को रास्ते से हटाया
हरिद्वार। पूछताछ में आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसने गैर समुदाय की युवती से शादी कर ली थी। दोनों बदायूं में ही रहे थे, लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई। अजय तभी से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। इस दौरान अजय भी जब रोजगार के लिए हरिद्वार लौटा तो उसे दोस्तों से पता कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ रह रही है। इसके बाद अजय अपनी पत्नी को मनाकर दोबारा से अपने पास ले आया और हरिद्वार में ही किराए के मकान में रहना लगा। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर बहस होती रहती थी। आखिर में घेरलू झगड़ों से तंग आकर अजय ने पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 8 नवंबर को अजय पत्नी को मन्दिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया और हर की पौड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर गया।पुलिस के मुताबिक अजय बहाना बनाकर अपनी पत्नी को जंगल ले गया, जहां पहले अजय ने चाकू से पत्नी पर वार करने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वो कामयाब नहीं हो पाया और उसका चाकू साइड में गिर गया। इसके बाद अजय ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद अजय ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।