उतराखंडपुलिस डायरी

*20 लाख की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार*

नैनीताल। पुलिस ने 20 लाख रूपये की स्मैक सहित तीन लोगों को  गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक रोडवेज बस का चालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एएनटीएफ टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त अभियान अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम कों मोतिया तिराहे लाइन के पास, गन्ना सेंटर, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बाइक सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 223 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम चरणजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी दूधियानगर रुद्रपुर उधमसिंह नगर, मनीष कुमार पुत्र सेवा राम गंगवार निवासी बरगवां, रसूलपुर, बहेड़ी, बरेली यूपी, हाल निवासी सीएमडी कॉलोनी, देवलचैड हल्द्वानी व रिंकू कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप निवासी नाथपुर अंगदराय, दातागंज, बदायूं यूपी बताया। बताया कि वह बरामद स्मैक को दातागंज बदायूं यूपी से बिटृू नाम के व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहे थे। बताया कि मनीष और चरणजीत आपस में साला और जीजा हैं। मनीष हल्द्वानी में रहता है जिसे आरोपी रिंकू बदायूं से स्मैक लेकर रुद्रपुर निवासी चरणजीत सिंह (जो रुद्रपुर से बदायूं की रोडवेज का चालक है) के साथ मिलकर स्मैक को हल्द्वानी लाते हैं और बेचते हैं। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!