
देहरादून। उत्तराखण्ड में हुए तीन अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। देहरादून में यात्रियों से भरी बस व लोडिंग की टक्कर से बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। हरिद्वार में ट्रक व बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि हरिद्वार में ही केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जलकर मालिक सहित दो की मौत,एक गंभीर रुप से घालय हो गया जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं।