आपदाउतराखंड

उत्तराखंड से गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक मचा हाहाकार

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण दरक रहे पहाड़

कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही जगह की लाइफ लाइन यानी सड़कें पूरी तरह हुई ध्वस्त
विजय नगर के पास केदारनाथ हाईवे पर पड़ी लंबी-लंबी दरारें

देहरादून। उत्तराखंड में देर रात से हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जहां आपदा जैसे हालत बने हुए हैं, तो वहीं मैदानी जिलों में बाढ़ के पानी ने लोगों को परेशान कर रखा है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ टूट रहे हैं, जिससे कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही जगह की लाइफ लाइन यानी सड़कें पूरी तरह के ध्वस्त हो चुकी हैं।
भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में काफी नुकसान हुआ है। विजय नगर के पास केदारनाथ हाईवे पर लंबी-लंबी दरारें पड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में मन्दाकिनी नदी से कटाव हो रहा है। विजय नगर के अलावा डोलिया देवी के पास भी केदारनाथ हाईवे पर पूरा पहाड़ टूट कर गिर गया। इस वजह से यहां भी हाईवे बंद पड़ा हुआ है।
इसके अलावा बसुकेदार क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाकों को जोड़ने वाला मार्ग छेनागाड़ से होकर गुजरता है, ये लिंक मार्ग जगह जगह बंद है। जिस कारण रेस्क्यू टीमों को कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। छेनागाड़ से करीब 200 मीटर पीछे सड़क मार्ग पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गया है।
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि जनपद में बंद सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को को तत्काल निर्देश जारी किए गए हैं। जिन स्थानों पर पशु मलबे में फंसे हुए हैं, वहां पर जेसीबी शीघ्र पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों पशुओं के लिए चारा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक लोगों से अपील की गई है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम साफ होने का इंतजार करें। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में आशंका है कि हाईवे को खोलने में अभी और समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!