उतराखंडवन्यजीव

जान पर खेलकर मालिक ने बचाई कुत्ते की जान

साहस की हो रही प्रशंसा, वन विभाग से सुरक्षा की मांग

गुलदार ने कुत्ते को दिए गहरे जख्म, लगे 35 टांके
सांय ढलते ही रुद्रप्रयाग शहर में गुलदार का आतंक, जनता भयक्रांत
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग शहरवासियों को सांय ढलते ही गुलदार के आतंक का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन गुलदार शहर के अलग-अलग इलाकों में दिखाई दे रहा है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बीती सांय को गुलदार ने शहर के भाणाधार-पुनाड़ में एक घर से कुत्ते को निवाला बनाने की कोशिश की तो मालिक ने गुलदार के मुंह से अपने पालतू जानवर को बचाया। घटना में कुत्ते के गले से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में 35 टांके लगे हैं।
लम्बे समय से नगर पालिका क्षेत्र रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार सांय ढलते ही लोगों के घरों के आस-पास घूम रहा है और पालतू जानवरों को निवाला बना रहा है। जबकि रात के समय बेखौफ होकर सड़कों से लेकर गलियों में विचरण कर रहा है। गुलदार के विचरण करने की तस्वीरें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। जो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। सोमवार बीती सांय साढ़े छः बजे के करीब पुनाड़-भाणाधार निवासी भास्कर कोठारी के घर के आंगन में गुलदार ने पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। यह दृश्य देख भास्कर ने डरने की बजाय जोर-जोर से शोर मचाकर गुलदार के मुंह से अपने पालतू जानवर को छीन लिया। इतनी देर में गुलदार ने कुत्ते को गहरे जख्म दे दिए।
स्थानीय निवासी भास्कर कोठारी उर्फ टिंकू ने बताया कि वे नगर पालिका में टैक्स कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और सांय को करीब छः बजे वे अपने घर पहुंचे। ठीक साढ़े छः बजे गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनाने की कोशिश की। ये दृश्य देखकर परिवार के सदस्य रोने लगे तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपने पालतू जानवर को बचाया। उन्होंने बताया कि चार साल से वे अपने पालतू कुत्ते का परिवार के सदस्य के रूप में देखभाल कर रहे हैं। जब गुलदार ने कुत्ते को अपने मुंह में रखा तो एक पल के लिए सांसे थम सी गई थी, लेकिन डरने की बजाय गुलदार से अपने पालतू जानवर को बचाने की पूरी कोशिश की, जिसमें कामयाबी भी मिली। उन्होंने कहा कि गुलदार के हमले के बाद कुत्ते को लेकर पशु चिकित्सा केन्द्र में गया, जहां पर एलईओ अजय सजवाण ने कुत्ते का अच्छे तरीके से इलाज किया और कुत्ते को 35 के करीब टांके लगाए।
स्थानीय निवासी भास्कर कोठारी उर्फ टिंकू ने बताया कि नगर क्षेत्र में आये दिन गुलदार की धमक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पालतू जानवरों के कारण गुलदार सांय ढलते ही घरो की दहलीज में पहुंच रहा है और मवेशियों को निवाला बना रहा है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के भाणाधार, पुनाड़, आर्मी बैंड, गुलाबराय, मल्या गांव, इंटर कॉलेज, अपर बाजार, काला पहाड़ में गुलदार की आवाजाही लगातार बनी हुई है, जिससे लोगों को अपनी जान का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पिंजरे में कैद करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर बसुकेदार वीरों देवल क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक बना है। गुलदार ने यहां परचारी तोक निवासी चंद्र सिंह रावत के साल भर के बछड़े को निवाला बनाया दिया। ग्रामीण जनता ने जिला प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!