उतराखंडवन्यजीव

घर में घुस आया विशालकाय मगरमच्छ, चीखते-चिल्लाते घर से भागा सारा परिवार

हरिद्वार। जिले के लक्सर क्षेत्र में रविवार देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक एक घर में घुस आया। अचानक मगरमच्छ को देख सभी सदस्य घर छोड़कर बाहर आ गए। मगरमच्छ के घुसने की सूचना पर पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ खेड़ी कला गांव में एक घर में घुस गया। जिसे देख परिवार के होश फाख्ता हो गए। परिवार के लोग चीखते हुए बाहर की तरफ भागे। चीख सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनकर्मी गुरजंट सिंह समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे पकड़कर सुरक्षित गंगा नदी में छोड़ा गया। गनीमत रही कि मगरमच्छ के घर में घुसने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
इस मामले में वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि मगरमच्छ घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और उसे पकड़कर सुरक्षित गंगा नदी में छोड़ दिया गया है। लगातार बारिश के कारण नदी नालों और तालाबों में जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ और अन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों में भटक जाते हैं। लोगों से अपील की है कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं और तत्काल वन विभाग को सूचित करें। ताकि, जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके.।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!