
पौड़ी। जब से पौड़ी की जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला बनीं है, तब यहां पर राजनीति सरगर्मियां बढ़ी हुई है। दरअसल, जिस दिन वह अध्यक्ष निर्वाचित हुई, तब अचानक पौड़ी में न होकर देहरादून चली गई। जहां बकायदा सूबे के सीएम धामी के साथ उनकी मुकाकात का फोटो भी खूब चर्चाओं रहा। वहीं उनकी जीत के स्वागत में खड़े जिले के नेता व समर्थक तब से अपने आप को ठगा से महसूस कर रहे हैं। वहीं जिले के मंत्री व सासंद भी इस बात से खाफ माने जा रहे है। राजनैतिक सूत्रों के अनुसार यह मामला कई लोगों की जुबां आ चुका है। पौड़ी में राजनीति नई परिपाटी की ओर तो नहीं जा रही है। फिलहाल पंचायतों के निर्वाचन के बाद प्रधान, ब्लाॅक प्रमुख से लेकर जिला पंचायत के सदस्य व अध्यक्ष शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुट गए हैं।