
नई टिहरी: मुख्यमंत्री धामी के निर्देशो के अनुसार उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी के आदेशों से विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा नाले के किनारे बने निर्माणाधीन 04 निर्माणों को सील किया गया। जिसमें वरूण कुमार बांगा, आरती पंवार, दुर्गेश, जंयत कुमार मलिक के निर्माणों पर कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इस दौरान सहायक अभियन्ता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियन्ता विपिन कोठारी, रघुवीर सिंह, उमंग नौटियाल, सुपरवाइजर, पी0आ0डी0 गार्ड व पुलिस बल की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
